मुजफ्फरपुर जिले के सरैयागंज गोला स्थित ओम प्रसाद गणेश पूजा समिति के सदस्य इस वर्ष भी 51 फीट का कांवर लेकर पहलेजा घाट के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने गुरुवार की रात बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस जत्थे में महिला, पुरुष के अलावा बच्चे भी शामिल रहे।
समिति के संयोजक प्रवीण चौधरी ने बताया कि समिति की यह 11वीं कांवर यात्रा है। इसबार 51 फीट के कांवर पर अमरनाथ गुफा, बाबा बैद्यनाथ धाम व बाबा गरीबनाथ के शिवलिंग को भी दर्शाया गया है, जो आकर्षण का केन्द्र बनेगा। कांवर यात्रा प्रत्येक वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी पर निकलती है।
शुक्रवार की सुबह पहलेजा घाट पर कांवर पूजा कर कांवरियों को संकल्प दिलाया जाएगा। उसके बाद सभी पैदल बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद कांवर लेकर पैदल सभी कांवरिया बाबा गरीबनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। सोमवार की सुबह आठ बजे बाबा पर जलाभिषेक किया जाएगा। कुंदन महतो, अरुण महतो, डब्लू महतो, हनी सिंह, बबलू शाह, गौतम, मोनू, राजा, सागर उर्फ भोलू समेत 251 कांवरिया श्रद्धालु मौजूद थे।
Be First to Comment