Press "Enter" to skip to content

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, जानिए.. अपने शहर के मौसम का हाल

पटना: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है।हालांकि बारिश नहीं होने से सावन के महीने में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। गर्मी से परेशान राज्य वासियों को बारिश का इंतजार है। ऐसे में मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बिहार में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी, पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने  से 15 लोगों की मौत - Latest Bihar News| Current News of Bihar| Patna Bihar  News In Hindi

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बिहार के करीब सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। इसमें सीतामढ़ी दरभंगा, शिवहर, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज और मधेपुरा शामिल हैं। वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

Bihar Monsoon Update Rain thunderstorm alert in 12 districts heat wave in  11 districts no relief in Patna - Bihar Monsoon Update: 12 जिलों में बारिश- वज्रपात का अलर्ट, 11 जिलों में लू,

मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज और सुपौल में 6 से 7 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई पूर्णिया कटिहार समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से मानसून की बेरूखी से पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं हालांकि मौसम में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *