Press "Enter" to skip to content

पटना के प्रमुख शिवालय, यहां जलाभिषेक के लिए उमड़ती है शिव भक्तों की भीड़

पटना में कई ऐसे ऐतिहासिक और अतिप्राचीन शिवालय हैं. जहां, सावन माह में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक को उमड़ती हैं। इनमें पटना के खाजपुरा शिवमंदिर, बिहटा का अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर, खुसरूपुर के बैकटपुर स्थित शिव मंदिर श्री गौरीशंकर बैकुंठनाथ धाम मंदिर, गाय घाट का ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर, मखदुमपुर का बाबा सिद्धनाथ का मंदिर प्रमुख हैं. इन शिवालयों से जहां हर साल सावन के माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं।

Naivedyam of Mahavir temple in Patna gets pure bhog certificate: देश के टॉप  10 मंदिरों के भोग में महावीर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू, FSSAI ने दिया शुद्धता  का सर्टिफिकेट

सावन को लेकर शहर के खाजपुरा शिवमंदिर, सिद्धेश्वरी काली मंदिर (बांसघाट), शिव मंदिर चूड़ी मार्केट, पंचरूपी शिव मंदिर कंकड़बाग आदि मंदिरों की भव्यता देखते बन रही है. रंग-बिरंगे कृत्रिम बल्बों से मंदिरों को सजाया गया है।

बेली रोड स्थित खाजपुरा स्थित शिव मंदिर की बेली रोड स्थित खाजपुरा के शिव मंदिर की भव्यता देखते बनती है।  लगभग सवा एकड़ में फैले मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया रोचक रही. खाजपुरा इलाके के जमींदार बदरुल हसन साहब का इंतकाल 1934 में हो गया था. लेकिन उससे पहले उन्होंने मंदिर और मस्जिद दोनों के लिए 1920 में जमीन दान में दी थी. जिस पर आज पटना खाजपुरा शिव मंदिर है. उनके मजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मस्जिद है, वहीं लगभग 500 मीटर की दूरी पर मंदिर भी अवस्थित है. यह सांप्रदायिक सौहार्द का एक बेहतर उदाहरण है।

खाजपुरा शिव मंदिर  में भगवान शिव पूरे परिवार के साथ मौजूद है

1935 में खाजपुरा शिव मंदिर की स्थापना की गयी थी, जिसे खाजपुरा के ग्रामीण लोगों ने बनवाया था. इसका वर्तमान स्वरूप 1997 का है. गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है और प्रथम में मां दुर्गा, मां अन्नपूर्णा, हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति हैं. दूसरे तल पर राम दरबार है. इलाके का सबसे पुराना और भव्य शिव मंदिर होने के कारण शिवभक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है. खासकर सावन माह यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है. यहां पर भगवान शिव पूरे परिवार के साथ मौजूद है.

ये है पटना के फेमस शिव मंदिर, लगती है भक्तों की भीड़, जानिए इनकी अद्भुत  कहानी

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में है महाभारत काल का अनूठा पंचमुखी शिवलिंग

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *