मुजफ्फरपुर: सावन माह की तीसरी व पुरुषोत्तम मास सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का चावल व फलों से महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व पंडित डाबर बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक के बाद महाश्रृंगार कर आरती की गई।
मौके पर महंत अभिषेक पाठक ने कहा सावन माह की हर एक सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का अलग अलग तरीके से महाश्रृंगार किया जाता है। बाबा गरीबनाथ का चावल व कई तरह के फलो से महाश्रृंगार कर आरती की गई हैं। साथ ही पूजा अर्चना के माध्यम से जगतकल्याण की कामना की गयी।
अभिषेक पाठक ने कहा यह पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी है जिसमें पूजन करने से शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है, इसलिए इस दिन के पूजा जप-तप का विशेष महत्व है।
Be First to Comment