Press "Enter" to skip to content

बिहार में गीदड़ का आतं’क: घर के बाहर खेल रहे लड़कों पर बोला ह’मला, 6 लोग गं’भीर रूप से घा’यल

सीतामढ़ी: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां गीदड़ के आ’तंक से इलाके के लोग सहमे हुए हैं। यहां घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर अचानक जंगल से भटक कर आए गीदड़ ने हम’ला कर दिया। इस हम’ले में पांच बच्चों समेत कुल 6 लोग ज’ख्मी हो गए हैं। घट’ना परिहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है।

after tiger now terror of jackals in bihar people have been hunted in  lakhisarai and darbhanga asj | बाघ के बाद अब बिहार में गीदड़ का आतंक,  लखीसराय व दरभंगा में दर्जनों

बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गांव में कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी जंगल से भटक कर गांव में आए गीदड़ ने उनपर ह’मला बोल दिया। गीदड़ के ह’मले के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान गीदड़ ने पांच बच्चों समेत 6 लोगों को का’टकर ज’ख्मी कर दिया।

बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और गीदड़ को वहां से भगा दिया। आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घा’यलों में गायत्री देवी, उनकी बेटी मुस्कान कुमारी, बेटा सत्यम कुमार, राजीव कुमार, ज्योति कुमारी और स्वाति कुमारी शामिल हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *