बेगूसराय: बेगूसराय में महा नागपंचमी का पर्व आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. यूं तो सावन के कृष्ण पक्ष एवं शुक्ल पक्ष में पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है लेकिन कृष्ण पक्ष के नाग पंचमी अत्यंत शुभ मानी गई है।
मान्यता है कि श्रद्धालु आज के दिन नीम एवं कुश का गांठ परिवार के सभी सदस्यों के नाम से लगाते हैं जिससे कि आने वाला वर्ष उनके लिए शुभ रहता है एवं सभी प्रकार के अनिष्ट से उनकी रक्षा की जाती है।
श्रद्धालु गंगा में स्नान के बाद नींम एवं कुश का गांठ लगाकर जल अर्पण करते हैं साथ ही साथ आज के दिन सिद्धि योग से संबंध रखने वाले लोगों के लिए ही शुभ माना गया है एवं आज के दिन लोग गंगा स्नान के बाद अपने अपने गुरुओं से सिद्धि की प्राप्ति करते हैं. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचते हैं एवं गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
बता दें कि सावन माह की प्रत्येक तिथि भगवान भोलेनाथ के जल अर्पण के लिए शुभ माना गया है लेकिन इसमें भी नाग पंचमी तिथि का अपना एक अलग ही महत्व है. अतः गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण कर पूजा अर्चना भी करते हैं.
Be First to Comment