Press "Enter" to skip to content

भारी बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, थाली से गायब हुआ टमाटर!, अदरक ने तोड़ा रिकॉर्ड

बिहार: पहले प्रचंड गर्मी ने सब्जियों की फसल को झुलसाया, अब बारिश फसलों को गला रही है। इससे सब्जियों के उत्पादन में 70 फीसदी की कमी आई है। इसका असर सब्जियों के भाव पर पड़ा है और कीमत दोगुनी हो गई है। राजधानी के बाजार में 50 रुपए किलो से कम कोई सब्जी नहीं बिक रही है। टमाटर तो रिकॉर्ड बनाए हुए है।

भारी बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, थाली से गायब हुआ टमाटर!, अदरक ने तोड़ा रिकॉर्ड

अदरक ने तोड़ा रिकॉर्ड, 100 के पार टमाटर
टमाटर की कीमत 100 रुपए किलो से कम नहीं हो रहा है। अदरक के भाव भी आसमान छू रहे हैं। यह 80 रुपए का 250 ग्राम मिल रहा है। करेला, भिंडी, नेनुआ, कद्दू, बोरा, बंदगोभी 50 रुपए किलो से अधिक बिक रहे हैं। महंगी सब्जियों ने रसोई के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। बंका घाट के बड़े सब्जी करोबारी विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि टमाटर छोड़ सभी बिहार की सब्जियां मंडी में आती हैं।

अथमलगोला प्रखंड के सबनीमा पंचायत के किसान दीपक कुमार ने बताया कि बरबीघा में 200 बीघे में सब्जी की खेती होती है। इस बार तेज गर्मी के कारण सब्जी बर्बाद हुई है। अब बारिश के बाद रोग, कीट का प्रकोप बढ़ गया है। इससे पैदावार घट गई है। जो फल लगा वह टूटकर गिर रहा है। आवक प्रभावित हो रही है।

सब्जियों के उत्पादन में 70% कमी
पहले झुलसा देने वाली गर्मी और अब बारिश के चलते सब्जियों के उत्पादन में 70 फीसदी की कमी आई है। टमाटर, करेला, भिंडी, नेनुआ, कद्दू समेत सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई है।

सब्जियों की खुदरा कीमत
टमाटर- 100 रूपए/किलो
अदरक- 320 रूपए/किलो
नेनुआ- 50 रूपए/किलो
भिंडी- 60 रूपए/ किलो
करेला- 60 रूपए/किलो
कद्दू- 50 रूपए/किलो
फूलगोभी- 60 रूपए/किलो
परवल- 60 रूपए/किलो
अरबी- 60 रूपए/किलो
बीन्स- 120 रूपए/किलो

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from FoodMore posts in Food »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *