मुजफ्फरपुर: शहर में गर्मी की छुट्टी के बाद सभी विद्यालयों को आज सोमवार खोल दिया गया है। गुरु दिवस के अवसर पर शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल कन्हौली एंड किड्स कन्हौली में समर वैकेशन के बाद स्कूल रि ओपन किया गया और रि ओपन की शुरुआत केक कटिंग सेरेमनी के साथ बरे ही जोश के साथ की गई।
जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने साथ में मिलकर रि ओपन सेरेमनी का शुभारंभ किया। बच्चों में एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुलने की असीम खुशी उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही थी।
वहीं बच्चों का कहना था कि वैकेसन में उन्होंने काफी मस्ती की, बाहर घूमने गए, बहुत सारे आम और लीची का आनंद उठाया, साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल को बहुत याद किया और स्कूल खुलने से वो काफी खुश हैं।
साथ ही, स्कूल के सभी शिक्षकगण भी काफी उत्साहित थे, उन्होंने कहा छुट्टियों में उन्होंने भी स्कूल को काफी याद किया और इतने समय बाद प्यारे प्यारे बच्चों को वापस देख के उनके साथ काफी आनंदित महसूस कर रहे हैं।
Be First to Comment