लखीसराय: गृह मंत्री अमित शाह 29 जून यानी गुरुवार को बिहार आने वाले हैं. लखीसराय के गांधी मैदान में गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली की तैयारी को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता व कार्यकर्ताओं ने पिछले कुछ दिनों से जमकर पसीना बहाया है. वहीं प्रशासन ने भी गृह मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार सुबह से ही शहर में वाहनों का मानो चक्का थम सा गया हो. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. इधर, रैली के दिन ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है और बारिश ने सुबह से ही शहर में दस्तक दे दी है. सुबह से रूक-रूक कर बारिश होती रही. वहीं 1 बजे के करीब पटना व लखीसराय दोनों जगह जोरदार बारिश शुरू हो गई।
लखीसराय में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. गुरुवार अहले सुबह ही बारिश ने दस्तक दी. सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है. हल्की बारिश ने अभी लोगों को तो राहत दी है लेकिन अमित शाह की रैली को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की चिंता बढ़ा दी. सुबह से रूक-रूक कर बारिश होती रही. 12 बजे के करीब बारिश थमी लेकिन 1 बजे के करीब पटना व लखीसराय दोनों जगह जोरदार बारिश शुरू हो गयी. गांधी मैदान में बने पंडाल में पानी प्रवेश करने लगा।
अगर तेज या अधिक बारिश होती है तो सभास्थल पर भी कीचड़ होने की आशंका है. फिलहाल सभास्थल की स्थिति सही है. जलजमाव नहीं होने के कारण कीचड़ नहीं है. उधर, गृह मंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए लखीसराय पहुंचने वाले हैं, जिसके लिए मौसम का सही रहना बेहद जरूरी है. वहीं वर्तमान स्थिति यह है कि 1 बजे के करीब पटना व लखीसराय दोनों जगह मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह सेना के विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. पटना से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से उन्हें लखीसराय आना है. लखीसराय में अशोक धाम परिसर में हेलीपैड बनाया गया है. हेलीपैड से गृह मंत्री अशोक धाम मंदिर पहुंचेंगे और पूजा अर्चना करेंगे. गृह मंत्री यहां संग्रहालय का भी अवलोकन करेंगे. उसके बाद बुलेट प्रूफ कार में सवार होकर अमित शाह सभास्थल तक जाएंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर करीब 800 जवानों को तैनात किया गया है. लखीसराय के अलावे अन्य जिलों से भी जवानों को बुलाया गया है.
Be First to Comment