Press "Enter" to skip to content

धत्त तेरी की…, फिल्म ‘आदिपुरुष’ ‘पर का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर का नया गाना, राइटर पर भड़की

पटना: हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण के पात्रों पर आधारित फिल्म आदिपुरुष चारों ओर से विवादों से घिरता जा रहा है। साधु संतों और हिंदू संगठनों के बाद अब का बा फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर पर भड़क गई हैं। सिंगर ने अपना नया गाना रिलीज कर फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देश की करोड़ों हिंदू जनमानस का मजाक उड़ा कर  मौकापरस्त लोग पैसा कमा रहे हैं। यह काम करने वाले मनोज मुंतशिर को सबक सिखाया जाना चाहिए। तमाम विवादों के बीच आदि पुरुष जमकर कमाई कर रहा है। 500 करोड़ से ज्यादा लागत वाली फिल्म ने 3 दिनों में भारी कमाई कर ली है।  इस फिल्म ने अबकत 219 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

धत्त तेरी की..., फिल्म 'आदिपुरुष' 'पर का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर का नया गाना, मनोज मुंतशिर को बताया 'मउगा'; सुनिए और क्या कहा

नेहा सिंह राठौर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उन लोगों को भी ललकारा है जो भगवान राम के नाम पर राजनीति करते हैं। गाना में पूछा है कि हिंदू हित की रक्षा का दावा करने वाले कहां खो गए हैं। वे कहीं किसी बिल में तो नहीं समा गए। यह पूछा है कि  ये लोग मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस कब भेज रहे हैं?  यह भी हा कि हिन्दू महाकाव्य रामायण और इसके पात्रों का अपमान करके करोड़ों जनभावनाओं को आहत करना क्या अपराध  है। हिन्दू हितों के घोषित रक्षकों से अनुरोध है कि हिन्दू जनमानस का मजाक उड़ाकर सफल होने और पैसे कमाने की लालसा रखने वाले इस मुंतशिर को जल्द से जल्द सबक सिखाएं सिखाएं।

तमाम वि’वादों के बीच आदि पुरुष जमकर कमाई कर रहा है। 500 करोड़ से ज्यादा लागत वाली फिल्म ने 3 दिनों में भारी कमाई कर ली है।  इस फिल्म ने अबकत 219 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

उधर हिंदू महासभा ने भी कहा है इस फिल्म के निर्माता और राइटर ने भगवान श्रीराम, माता सीताजी और राम जी के परम भक्त हनुमान जी का अपमान किया है। ऐसा लगता है कि इस फिल्म का निर्माण हिंदू भावना और सनातन धर्म का अपमान करने के मकदस से किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *