Press "Enter" to skip to content

‘चुल्लू भर पानी में डूब मरे नीतीश …’ सम्राट चौधरी बोले- मुख्यमंत्री इंजीनियर लेकिन बिहार का इंजीनियरिंग फेल

पटना: सुल्तानगंज और अगवानी घाट के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के ध्व’स्त हो जाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। विपक्षी दल भाजपा के नेता ने नीतीश कुमार के बारे में बहुत खतरनाक बात कही है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि यह  दुर्भाग्य की बात है कि राज्य के मुख्यमंत्री इंजीनियर हैं और बिहार का पूरा इंजीनियरिंग फेल हो गया।  बिहार के विकास का मॉडल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

Samrat Choudhary Said Nitish Kumar Should Be Ashamed Of Himself Know What  JDU Replied Ann | 'ऐसे CM को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए', सम्राट  चौधरी का नीतीश पर

भागलपुर पुल हा’दसे के बाद सम्राट चौधरी शुक्रवार को  ग्राउंड जीरो का मुआयना करने खगड़िया के परबत्ता पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से सुल्तानगंज से अगुवानी घाट तक पूरे पुल का मुआयना किया। उसके बाद उन्होंने कहा कि 2014 में इस पुल का शिलान्यास कराया गया था। मुझे नहीं पता था कि बिहार में एक इंजीनियर मुख्यमंत्री हो और राज्य का पूरा इंजीनियरिंग फेल हो जाए। इस पुल का ध्वस्त होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सुल्तानगंज और अगुवानी घाट के बीच बन रहा पुल 2 जिलों को जोड़ने वाला है। लेकिन नीतीश कुमार का विकास मॉडल भ्रष्टाचार के कारण फेल हो गया।

सम्राट चौधरी ने बताया कि वह बिहार के कई हिस्सों में भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें बताया गया है कि कई और पुल भी इसी तरीके से ध्वस्त हो गए जिन की खबरें सामने नहीं आई। पूर्णिया में चार चार जगहों पर पुल ध्वस्त हुए। इसका मतलब है कि पूरा इंजीनियरिंग फेल है और ऐसे मुख्यमंत्री जो अपने आपको इंजीनियर कहते हैं उन्हें इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए । और उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 में जब पुल को स्वीकृति मिली थी उस समय पथ निर्माण मंत्री स्वयं नीतीश कुमार थे। उन्होंने ही स्कूल को स्वीकृति दी थी। इसलिए उन पर भी एफआईआर कराया जाना चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर डिजाइन पर पुल का निर्माण हो रहा था और लगभग 1400 करोड़ का भुगतान निर्माण कंपनी को कैसे कर दिया गया। यह जांच का विषय है। मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा तभी सही कार्रवाई हो पाएगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों  सीमांचल के दौरे पर हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे बातचीत हो रही है। महासंपर्क अभियान के बीच डोर टू डोर कैंपेन चलाया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *