Press "Enter" to skip to content

शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने कराई पति की ह’त्या, फिर बहनोई को भी रास्ते से हटाया; वजह कर देगी हैरान

गया: बिहार के गया जिले डबल मर्ड’र का मामला सामने आया है. जहां नई नवेली दुल्हन ही ने अपने शादी के तीन दिन बाद अपनी ही मांग उजाड़ ली. दुल्हन ने अपने ही पति की ह’त्या करवा दी है. इस मामले में पुलिस ने दुल्हन को गिर’फ्तार कर लिया है. साथ ही दुल्हन पर ए कौर मर्ड’र का आ’रोप है.

Bihar: शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने कराई पति की हत्या, वारदात की वजह कर देगी  हैरान - Murder Dulhan Killed Husband After wedding Third Day illicit  relation Police Arrested Gaya Bihar

यह मामला जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के लकडाही गांव का है, जहां मृत अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी. जिसके बाद 31 मई की देर शाम अशोक गायब हो गया और एक जून को तेज धा’रदार हथि’यार से कटी हुई ला’श मिली. इस मामले में SSP आशीष ने बुधवार को जानकारी दी कि दुल्हन रेवती कुमारी का अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध था. शादी के बाद के दुल्हन ने ही अपने पति की हत्या की साजिश की पूरी कहानीरची थी. वहीं पुलिस को 6 जून को दुल्हन के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का भी शव मिला है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

वही SSP आशीष ने बताया कि पूछताछ में गिर’फ्तार महिला ने बताया कि वह अपने मौसेरे बहनोई से अपने पति का ह’त्या करवाई थी. उसका पति अशोक यह जान चुका था कि उसकी पत्नी का उसके मौसेरे बहनोई से  प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके बाद अशोक का बॉडी एक जून को बरा’मद किया गया था. फिर 6 जून को गिर’फ्तार महिला के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का भी शव आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है. जिस पर किसी प्रकार का कोई भी जख्म के निशान नहीं मिले हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *