Press "Enter" to skip to content

आंखों में आंसू, दिल में उम्मीद, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मनीष कश्यप की मां ने लगाई अर्जी

बिहार: तमिलनाडु में बिहारियों की कथित पि’टाई के मामले में बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप अभी भी तमिलनाडु की मदुरै जेल में बंद हैं. मनीष को फेक वायरल करके सरकार के खिला’फ बड़ा षड़यंत्र रचने का आरो’प है. इस मामले में उस पर बिहार में 3 और 2 मुकदमें दर्ज हैं. तमिलनाडु पुलिस ने उस पर एनएसए भी लगा दिया है. उधर मनीष की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

Bihar youtuber manish kashyap mother reached dhirendra shastri program | Manish  Kashyap: आंखों में आंसू, दिल में उम्मीद, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मनीष  कश्यप की मां ने लगाई ...

मनीष की रिहाई के लिए परिजनों ने अबतक काफी प्रयास किए लेकिन कोई भी प्रयास सफल नहीं हो सका. परिजनों को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली. जिसके बाद मनीष की मां मंदिर-मस्जिद हर जगह दरवाजा खटाखटा रही हैं. वो हर जगह अपने बेटे की सलामती के लिए दुआ मांग रही हैं. जानकारी के मुताबिक, मनीष की मां बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भी अर्जी लगा चुकी हैं.

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री जब पटना में हनुमत कथा करने आए थे, तब वहां उन्होंने अपना दरबार भी लगाया था. इस दरबार में पूरे बिहार से लोग आए थे. जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप की मां भी तब यहां पहुंची थी. उसके साथ उसका साथ छोटा बेटा और मनीष का छोटा भाई भी मौजूद था. जानकारी के अनुसार, मनीष की मां ने बाबा बागेश्वर के दरबार में अर्जी लगाते हुए कहा था कि मेरे बेटे को बचा लो बागेश्वर सरकार. मनीष की मां का दर्द सुनकर आस-पास के लोगों की आंखें भी भर आई थीं.

 

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *