नवादा: मैं भारत की सरहद की रक्षा कर रहा हूं, सरकार व प्रशासन मेरी और मेरे परिवार की रक्षा करे। ये अल्फाज हैं कथित तौर पर बीएसएफ में कार्यरत एक फौजी का,जो वर्तमान में पाकिस्तान की सीमा पर तैनात बताया जाता है। सोमवार को वायरल एक वीडियो के माध्यम से संदेश जारी कर उसने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
वीडियो के मुताबिक जवान विकास कुमार जिले के नरहट थाना के ओलीपुर गांव के रामवृक्ष पंडित का बेटा है। आ’रोप है कि गांव के दबं’ग उसे तबाह व बर्बाद करने की नीयत से उसके मकान को अतिक्रमणवाद के तहत तुड़वाने की साजिश रच रहे हैं। जबकि उसके परिवार को उस जमीन का बासगीत पर्चा मिला हुआ है। डीएम,एसडीओ व सीओ को आवेदन देने पर भी इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया।
कोर्ट में उसके परिवार की ओर से याचिका दायर की गयी है। परंतु कोर्ट का फैसला आये बिना एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उसके मकान को 24 मई को तोड़ा जा रहा है। उसने आखिर में सीएम से निवेदन किया है कि वह अब थक गया है। फौजी व उसके परिवार पर अत्याचार न करें, उसके साथ न्याय करें।
Be First to Comment