Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर: गंडक नदी में नाव पल’टी, 40 से अधिक लोग थे सवार, मौके पर मची अफरा-तफरी

बगहा: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां गंडक नदी में नाव पलटने के बाद अफरा तफरी मच गई है। हा’दसे के दौरान नाव पर 40 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग छोटी नाव पर सवार होकर खेतीबारी के लिए दियारा के इलाके में जा रहे थे, तभी यह हाद’सा हो गया।

Boat overturned in Gandak river amidst strong winds 20 missing in Bihar |  बिहार: तेज आंधी-पानी के बीच गंडक नदी में पलटी नाव, 20 लोग लापता | Hindi  News, बिहार एवं झारखंड

बताया जा रहा है कि नगर के गोड़ियापट्टी घाट पर सवारियों से भरी नाव पलटी है। हा’दसे के वक्त नाव पर चालिस के अधिक लोग सवार थे। सभी ने तैरकर अपनी जान बना ली जबकि राजकुमार की पत्नी लालमती देवी लाप’ता बताई जा रही है। हाद’से की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और परिजनों में अफरा तफरी मच गई है।

ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हा’दसे के बाद से ला’पता हुए महिला को नदी में तलाश किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BAGHAMore posts in BAGHA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *