Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी में दंपती ने नदी में कू’दकर दी जा’न, रात भर पुल पर रोती 9 दिन की बेटी

मोतिहारी: बिहार के पश्चिम चंपारण से एक द’र्दनाक हाद’सा।  पारिवारिक वि’वाद में पति-पत्नी ने नदी में कू’दकर जा’न दे दी। घ’टना जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया की है। गोताखोरों की मदद से पत्नी के श’व को निकाल लिया गया है। पति के डे’ड बॉ’डी की तलाश जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

मेहंदी कार्यक्रम में जाने की बात कह निकले थे दोनों, सात दिन पहले बेटी को  दिया था जन्म | Both had said about going to the Mehndi program, gave birth  to a

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे पति-पत्नी में वि’वाद करते हुए सिकरहना नदी के लालबेगिया स्थित पुल पर पहुंचे। दोनों के बीच कहासुनी चल रही थी। इसी दौरान दोनों बारी-बारी से सिकरहना नदी में कूद गए। उनकी गोद में एक नवजात बच्ची थी।  बच्ची को फूल पर ही छोड़ दिया। रात भर बच्ची वही पड़ी हुई रोती रही।

मृ’तक दंपति की पहचान हो गई है। विवाहिता मुस्कान कुमारी लालबेगिया गांव निवासी किशोरी प्रसाद की पुत्री थी। उसका पति सिया नंदन कुमार था जो शिकार गंज थाना क्षेत्र के भेरियाही गांव निवासी रविंद्र प्रसाद का बेटा था। डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि 9 दिन पहले मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसे छोड़कर वह दुनिया से चली गई।

मुस्कान का श’व निकाल लिया गया है लेकिन, सियानंदन का श’व अभी तक बरामद नहीं हुआ है।  उसे खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। इस मामले में चिरैया थाना पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।  बेटी के जन्म होने के 9 दिन बाद ही पति पत्नी द्वारा आत्मह’त्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *