लखीसराय: बिहार में सड़क हा’दसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हाद’सों की वजहों से लोगों की जान न जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा ममाला लखीसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां कैदी को लेकर जा रही सारण पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने धक्का मार दिया। इस सड़क हाद’से में 7 लोग ज’ख्मी हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, लखीसराय जैल से कैदी को लेकर जेल जा रहे सारण पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने धक्का मार दिया। इस सड़क हाद’से में 7 लोग ज’ख्मी हो गए। घा’यलों में 5 पुलिसकर्मी जबकि दो कैदी शामिल हैं। दोनों कैदी को लेकर सारण पुलिस लखीसराय से जा रही थी तभी अचानक रास्ते में ये लोग हाद’से का शि’कार हो गए। यह घट’ना नया बाजार पचना मोड़ बायपास रोड के निकट बुधवार को घटी है।
बताया जा रहा है कि, शहर के नया बाजार पचना मोड़ बायपास रोड के निकट बुधवार को लखीसराय जेल से दो कैदी को सारण छपरा ले जा रहा कैदी वाहन दुर्घ’टना का शिकार हो गया। कैदी वाहन में सवार दोनों कैदी, एक एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गए। इन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बायपास मोड़ से अशोक धाम की ओर ओवरब्रिज पर चढ़ाव के दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने पुलिस गाड़ी में ट’क्कर मार दी। इसी समय एक ट्रक जो पुलिस वाहन के आगे खड़ी थी वो भी पीछे की ओर आ गयी और दोनों ट्रकों के बीच में पुलिस गाड़ी की ट’क्कर हो गयी। जिसमें 7 लोग घायल हो गए।
Be First to Comment