Press "Enter" to skip to content

बिहार में भ्र’ष्टाचार का एक और नमूना, पूर्णिया में ढलाई के 4 घंटे बाद ही पुल हुआ ध्वस्त

पूर्णिया:  बिहार पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के मिलिक टोला सलीम चौक के पास रात के अंधेरे में पुल की ढलाई की गई और महज 4 घंटे के अंदर एक करोड़ 13 लाख की लागत से बनी पुल ध्वस्त हो गयी. हैरान करने वाली बात यह है कि पुल की ढलाई की जानकारी कार्यपालक अभियंता को नहीं थी. इसके पहले भी बेसिक इलाके में इसी तरह का मामला सामने आया था. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस तरह की घटनाओं को लेकर ठेकेदार एवं इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

बिहार में एक और कारनामा: रात के अंधेरे में की पुल की ढलाई, सुबह से पहले हो  गया धराशाई - समस्तीपुर Town

जानकारी के अनुसार फटकी से बेरिया जाने वाली सड़क पर सलीम चौक पर बन रहे 20 मीटर लम्बी चार पाया पुल का बॉक्स ब्रिज की ढलाई देर रात हुई थी. सेटरिंग कमजोर होने के कारण 4 घण्टे के अंदर ही अचानक पुल टूट कर गिर गया. पुल टूट कर गिरने से बड़ा हाद’सा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि जब पुल गिरा तो उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. इस बारे में सड़क विभाग के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामबाबू ने बताया कि पुल की ढलाई की जानकारी उन्हें नहीं थी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पुल कैसे टूटा है. वहीं पुल ध्वस्त होने की दूसरी घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है.

वहीं मौके पर पहुंचे आरजेडी के पूर्व मंत्री विधायक हाजी अब्दुल सुभान ने टूटी पुल को देखा और उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी से बात हुई है. इस संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले बायसी प्रखंड के खपड़ा पंचायत के चौनी गांव में ढलाई के दौरान पुल गिरा था. फिर दूसरी बार ये घट’ना हुई है. ऐसी घट’नाओं का बार- बार होने का साफ मतलब है कि इंजीनियर मामले को लेकर लापरवाही हैं. बायसी में इस वर्ष में दो बार बनाने के दौरान पुल ध्वस्त हो गया है. पूर्व मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही. वहीं इस बारे में सड़क विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार से पूछने पर बताया कि ये लापरवाही है. ग्रामीणों के द्वारा बैठक किया गया है. फिर से पुल तोड़कर बनाया जाएगा। इस तरह की घ’टना की वजह जांच के बाद घटिया मटेरियल का उपयोग करना सामने आता है.ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला लापरवाही का मामला सामने आया है. पूर्णिया के बायसी प्रखंड स्थिक खपड़ा गांव में इससे पहले जनवरी 2023 को भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था. एक निर्माणाधीन पुल ध्व’स्त हो गया था. इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ही करवाया जा रहा था. उस पुल को बनाने में 1 करोड़ 14 लाख रुपये आई थी. पुल के ध्वस्त होते ही मौके से संवेदक और मुंशी भाग खड़े हुए थे. वहीं इस दौरान 2 मजदूर भी ‘ज’ख्मी हुए थे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *