छपरा: बिहार के छपरा में सड़क हाद’सा में सैनिक जवान समेत दो लोगों की मौ’त हो गई है. दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के साधपुर गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह और उसके साले रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुखरेड़ा गांव निवासी प्रकाश कुमार सिंह की बाइक से सिवान जाते समय पिकअप ने कु’चल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृ’तक के श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृ’तक के पास गिरे हुए मोबाइल से परिजनों को इस हा’दसे की जानकारी दी गई।
बताया जाता है कि रुपेश अपनी मां के श्रा’द्धकर्म के लिए ड्यूटी से गांव पर आया था. वह किसी काम से अपने छोटे साले के साथ बाइक से सिवान की ओर जा रहा था. तभी अचानक दाउदपुर थाना के पास पहुंचते ही एक अनियंत्रित पिकअप की च’पेट में आ गया. घट’ना’स्थल पर दोनों की मौ’त की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मा’तम पसर गया है. वहीं पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि रूपेश की मां खूबसूरता देवी का 29 अप्रैल को लखनऊ में नि’धन हो गया था. जानकारी मिलने के बाद बेटा रुपेश वहां पहुंचकर 30 अप्रैल को मां का अं’तिम सं’स्कार किया और परिवार के साथ गांव पर आकर श्रा’द्धकर्म में जुटा हुआ था. बता दें कि रूपेश का आर्मी में 2011 में चयन हुआ था. जो अरुणाचल प्रदेश के दीमापुर में आर्मी के नायक पद पर तैनात था।
Be First to Comment