Press "Enter" to skip to content

प्यार में नाकाम प्रेमी जोड़े ने खाया जह’र, बॉयफ्रेंड की मौ’त, शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हा’लत गंभी’र

गया: खबर गया की हैं जहां प्यार में नाकाम एक प्रेमी जोड़े ने ज’हर खा लिया। जहर खाने के बाद प्रेमी की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। शादीसुदा प्रेमिका की दूसरी शादी तय होने से आहत होकर प्रेमी जोड़े ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घट’ना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घ’टना इमामगंज के भदवर थाना क्षेत्र स्थित बरवाडीह गांव के महादलित टोले की है।

प्रेमी संग फरार महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला, कुछ दिन बाद फिर भाग गई तीन  बच्चों की मां - premi sang farar mahila ko police ne dhoondh nikala kuch  din baad

मृ’तक युवक की पहचान महादलित टोला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के 23 वर्षीय बेटे रूपेश कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रूपेश का पहले से शादीशुदा 28 वर्षीय महिला से पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की पहली शादी टूट चुकी थी। इसी बीच उसके परिजनों ने दूसरी जगह शादी फिक्स कर दी।

इस बात से आहत होकर रूपेश और उसकी प्रेमिका ने जह’र खाकर अपनी जा’न देने की कोशिश की। इस दौरान रूपेश की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रूपेश कैं’सर के रोग से ग्रसित था बावजूद इसके प्रेमिका उसी के साथ शादी करना चाहती थी। उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *