लखीसराय: लखीसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर बुधवार की देर रात रामपुर यादव टोला के पास ग्रामीणों ने ह’मला कर दिया। ग्रामीणों ने ‘रो’ड़ेबाजी और ला’ठी से मा’रपीट कर चालक सहित तीन पुलिसकर्मियों को घाय’ल कर दिया। उत्पाद एसआई राकेश कुमार के बयान पर केस दर्ज किया जा रहा है। केस में गांव के शम्भू यादव की पत्नी रीना देवी और विनोद यादव की पत्नी ललिता देवी, चमरू यादव के पुत्र शंभु यादव, रविन्द्र यादव, मुरो यादव के पुत्र राजेश यादव एवं मथुरा यादव के गुलशन कुमार को नामजद किया गया है।
उत्पाद टीम पर ह’मले मामले में दो गिर’फ्तार
पुलिस ने इनमें से रीना और ललिता को गिर’फ्तार कर लिया है। रामपुर यादव टोला के पास सड़क किनारे बाइक लगाकर दो युवक श’राब पी रहे थे। उत्पाद टीम ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उसके बाद टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने ‘हम’ला कर दिया।
समस्तीपुर में भी हुआ था हम’ला
इससे पहले समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में छापेमारी से लौट रहे उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हम’ला कर दिया था। भीड़ ने उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो के शीशे तो’ड़कर वाहन को क्ष’तिग्रस्त कर दिया। इस ह’मले में दो पुलिसकर्मियों के ज’ख्मी हुए थे। उत्पाद विभाग के दारोगा संजय कुमार अपनी टीम के साथ मोहनपुर में छापेमारी कर पटोरी के रास्ते जिला मुख्यालय लौट रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन पर धावा बोल दिया।
Be First to Comment