वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क हाद’सा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई. औद्योगिक थाना अंतर्गत हिलालपुर गांव के पास यह सड़क हा’दसा हुआ, जिसमें एक बाइक में ट’क्कर लगने के बाद बोलेरो सवार के बीच में आ जाने से मौ’त हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों के श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
हाजीपुर में शादी की खुशियां गम में उस वक्त तब्दील हो गई. जब दूल्हे के चचेरे भाई और उसके दोस्त की सड़क हाद’से में मौ’त हो गई. औधोगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव में तेज र’फ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कु’चल दिया. जिससे दोनों युवकों की मौ’त हो गई. मृ’तक की पहचान अविनाश कुमार और मनीष कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों के मुताबिक मृ’तक अविनाश हरियाणा के गुड़गांव में एक प्राइवेट बैंक में काम करता था. वह अपने चचेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए घर आया था. अविनाश के भाई की शादी 12 मई को होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यह हाद’सा हो गया. अविनाश के साथ उसके एक दोस्त मनीष की भी मौ’त हो गई. वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. जिससे शादी की खुशियां मा’तम में बदल गई।
Be First to Comment