मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस और अपरा’धियों में मुठभे’ड़ हुई है। घट’ना में चार अप’राधियों को गो’ली लगी है. घा’यल अपरा’धियों के चकिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घट’ना की सूचना मिलने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. चकिया बैंक लू’टकांड में शामिल अपरा’धियों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी. इसी दौरान अपरा’धियों ने पुलिस पर फा’यरिंग कर दी. घट’ना चकिया थाना क्षेत्र में चकिया-मधुबन पथ में बारा गोबिंद के पास की घटी है.
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शाम के समय चकिया बैंक लू’टकांड में शामिल अपरा’धियों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी के नेतृत्व में मधुबन,चकिया और मेहसी थाना की पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी की. तो अपरा’धियों ने फाय’रिंग कर दी. जिसकारण पुलिस को जबाबी कार्रवाई करनी पड़ी. जिसमें चार अपरा’धियों को गो’ली लगी है.
उन्होंने बताया कि अपरा’धियों के पास से हथियार और गो’लियां बरामद हुई है. अपरा’धियों की पहचान की जा रही है और इनके अपरा’धिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व चकिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हथि’यारबंद अपरा’धियों ने लगभग 48 लाख रुपया लूट लिया था. लूट का खुलासा के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और अन्य कार्रवाई कर रही थी. लगभग एक घंटे तक चले मुठभेड़ में चार अपरा’धी ज’ख्मी हुए है. वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की फुल्की चोटें आई है. मुठभेड़ में कितना राउंड गो’ली चला है.अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
Be First to Comment