जमुई: बिहार के जमुई से एक मानवता को शर्मशार करने वाली घट’ना निकल कर सामने आ रही है। यहां झाझा में एक चलती एंबुलेंस से एक नवजात को चलती सड़क पर फें’क दिया गया। जिससे नवजात की मौके पर ही मौ’त हो गई। यह घ’टना NH 333 A झाझा-सोनो मुख्य सड़क के हथिया पुल का है।
दरअसल, झाझा एक तेज रफ्तार एंबुलेंस पुल पर आई। एंबुलेंस से नवजात को नदी में फेंकने की कोशिश की गई। हालांकि, नदी में गिरने के बजाय मासूम सड़क पर जा गिरा। वहीं, उसने द’म तो’ड़ दिया। वहीं, चालक एंबलेंस लेकर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घ’टना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पुलिस टीम घट’नास्थल पर पहुंच कर नवजात को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। घट’ना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की सुबह झाझा की ओर से एक एंबुलेंस सोनो की ओर जा रही थी। चलती एंबुलेंस से एक व्यक्ति ने कार्टून में ढंक एक नवजात को नदी में फेकने का प्रयास किया लेकिन, गाड़ी चलते रहने के कारण नवजात और कार्टून बीच सड़क पर जा गिरा और एंबुलेंस तेजी से सोनो की ओर चला गया।
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि जब बच्चा सड़क पर गिरा तो नवजात की सांसें चल रही थी। जबतक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुका था। ग्रामीणों ने सड़क पर बच्चे के बगल ईंट रख श’व को सुरक्षित किया और इसकी सूचना डायल 112 को दी। इस दौरान ग्रामीण नवजात को लेकर तरह-तरह की बातें कह रहे थे।
Be First to Comment