Press "Enter" to skip to content

बेटे की बारात के वक्त निकली मां की अ’र्थी, जमीन विवाद में पी’ट-पी’टकर महिला की ह’त्या

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक फीट जमीन के वि’वाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई खू’नी झ’ड़प में एक महिला की ह’त्या कर दी गई। अगले दिन उसके बेटे की शादी होने वाली थी। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज में यह वारदात से गांव में सन्नाटा पसरा है। महिला की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी। जिस दिन बेटे के सिर पर शादी का सेहरा सजने वाला था उसी दिन मां की अ’र्थी सजाई गयी। घर से बेटे की बारात निकलना था, उसी दिन मां की अ’र्थी निकाली गई।

Father died before son marriage procession in Gaya Bihar electrocuted amid  wedding rituals - बिहारः बेटे की बारात सजने से पहले उठी पिता की अर्थी, शादी  की रस्मों के बीच पिता को

जानकारी के मुताबिक गांव के दो परिवारों के बीच महज एक फीट जमीन का वि’वाद चल रहा था।  में पड़ोसियों ने महिला की फरसा से मा’रकर ह’त्या कर दी। घ’टना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी घर छोड़कर फरार हो गए । बुधवार को भवानीगंज के मोहम्मद मुस्ताक अंसारी का उनके पड़ोसी अलाउद्दीन अंसारी से जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद अलाउद्दीन अंसारी व अन्य ने फरसा, ला’ठी, डं’डा व लोहे की रॉ’ड से हम’ला कर उन्हें व उनकी पत्नी शायरा खातून समेत को गं’भीर रूप से घाय’ल कर दिया। शायरा को सिर में चो’ट लगी थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने गं’भीर स्थिति देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी उनकी हालत गं’भीर बनी हुई थी। बाद में गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौ’त हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर श’व का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मा’रपीट के दौरान दूसरे पक्ष से भी लोग ज’ख्मी हुए हैं।

बड़े बेटे की बारात निकलने से पूर्व हुई घट’ना

भवानीगंज के मुस्ताक अंसारी के बेटे फारूक अली की गुरुवार की सुबह बारात निकलनी थी। इसी बीच बुधवार की शाम पड़ोसियों ने हम’ला कर महिला की ह’त्या कर दी। देर रात्रि तक पोस्टमार्टम होने के कारण गुरुवार को ही महिला को सुपुर्दे खाक किया गया। बेटे की बारात के दिन मां की ह’त्या से हर कोई रो-बिलख रहा था। बेटे का कहना था कि मां उसकी शादी देखना चाहती थी लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था।

गिर’फ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ह’मलावरों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। सभी घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। बुधवार की रात में महिला की मौ’त की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश तेज कर दी थी। आरो’पितों पर पुलिस दबिश भी दे रही है।

श’व रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन भी भवानीगंज में महिला की ह’त्या के बाद आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए लोगों ने सड़क पर श’व रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मामूली वि’वाद में महिला की ह’त्या कर दी गई। वहीं आरो’पित अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

ह’त्या के बाद परिजनों में मच गया कोहराम

भवानीगंज में महिला की निर्मम ह’त्या के बाद पी’ड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उसके पांच लड़के व एक लड़की है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढाढ़स बंधा रहे थे। लेकिन उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। श’व को देखने के मृतका के दरवाजे पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। शादी को लेकर उसके घर रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे। महिला की ह’त्या से सभी गमगीन थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *