तेज बारिश के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नगर विकास और आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ कल रात बारिश के बीच नगर निगम अंतर्गत जल जमाव एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए मरीन ड्राइव पहुंचे और वहां पर लोगों से बातचीत की. मरीन ड्राइव पर फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले लोगों से तेजस्वी यादव ने बातचीत की उनसे पूछा कि जो कचरा पूरे दिन यही इकट्ठा होता है देर शाम कैसे साफ होता है?
बता दें जिस वक्त राजधानी में मूसलाधार बारिश हो रही थी उस समय तेजस्वी यादव देर रात पटना में शहर घूमने निकले. इस दौरान वो पटना के मरीन ड्राइव का जायजा लिया और वहां के लोगों से बात चीत की और उनकी परेशानियों को जाना. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तेजस्वी यादव से सेल्फी खींचने को कहा तो तेजस्वी यादव ने उन लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचाई।
तेजस्वी यादव ने विभाग के अधिकारियों के साथ उन इलाकों का दौरा किया जहां से शहर के पानी निकासी होता है. गंगा किनारे उन जगहों को भी देखा जहां से शहर का पानी इकट्ठा होता है. वही इस बीच तेजस्वी यादव ने विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दे दिए।
Be First to Comment