Press "Enter" to skip to content

बिहार: पाल होटल के मालिक को अपरा’धियों ने मा’री गो’ली, अस्पताल में भर्ती; हालत गं’भीर

गया: बिहार में अपरा’धियों का तां’डव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  ताजा मामला गया का हैं  जहां बेख़ौफ़ अपरा’धियों ने दिन- दहाड़े पाल होटल के मालिक को गो’ली मा’र दी है। दरअसल, गया में पाल गेस्ट हाउस के संचालक को अपरा’धियों ने गोली मारी है। बाइक सवार अपराधियों ने  इस घ’टना को अंजाम दिया और मौके से  फ’रार हो गए। दोनों गोली जांघ के पास लगी है और घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घ’टना रविवार के रात की है।  स्टेशन रोड में स्थित पाल गेस्ट हाउस के संचालक चंदन दुबे बोधगया से गया बाइक से लौट रहे थे। इसी क्रम में पहाड़पुर रोड नंबर 3 के पास अपरा’धियों ने गो’लियां च’लानी शुरू कर दी। दो गो’लियां उन्हें जांघ के पास लगते हुए निकल गई। दो गो’ली मारने के बाद पल्सर पर सवार होकर आए तीनों अप’राधी मौके से भाग निकले। वहीं घ’टना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है।

जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला, गंभीर हालत में चल रहा है इलाज | The matter  is related to land dispute, treatment is going on in critical condition -  Dainik Bhaskar

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती चंदन दुबे ने बताया कि एक जमीन के मामले का बोधगया में विवाद था। कुछ लोग रं’गदारी मांगने और नहीं देने पर जमीन को कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया था। इसे लेकर 112 पर डायल कर पुलिस से मदद भी मांगी थी। संभवत इसी वि’रोध को लेकर रेकी कर इस तरह की घटना को बाइक सवार अप’राधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। उसने बताया कि उसे जा’न से मा’रने की अपरा’धियों की मंशा थी, लेकिन संयोग से दोनों गो’ली जांघ में लगते हुए निकल गई। फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने उसे भर्ती कराया गया है।

इधर, इस मामले को लेकर मगध मेडिकल थानाध्यक्ष को घाय’ल कारोबारी ने कुछ संदिग्ध के नाम भी बताए हैं, जिसमें रोशन यादव, आत्मा तिवारी, सुनील यादव का नाम शामिल है। पुलिस को बताया गया है कि इन्हीं से जमीन का वि’वाद चल रहा था। पुलिस को यह भी बताया है कि गो’ली चलाने वाले लोग कौन थे, वह देख नहीं पाया।

इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि, पाल गेस्ट हाउस के संचालक चंदन दुबे को अप’राधियों द्वारा फा’यरिंग की गई है. गो’ली उसके जांघ में लगते हुए निकल गई है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही संलिप्त अप’राधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। घट’ना पहाड़पुर रोड नंबर 3 के पास घटित हुई है।
Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *