Press "Enter" to skip to content

बिहार के 20 लाख लोगों को 2025 तक नौकरी और रोजगार मिलेगा, सरकार ने कर दी शुरुआत: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के 10 लाख लोगों को नौकरी व 10 लाख लोगों को रोजगार 2025 तक मिल जाएगा। सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है. महागठबंधन देश के कई राज्यों में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में जुट गयी है. यह कहना था बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का. वे पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड के जमुनिया जसौली में कल्याणपुर विधायक मनोज यादव के पिता पूर्व विधायक कामरेड यमुना यादव के 9वीं पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने आये थे।

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक यमुना यादव के आदमकद प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया. यही से उन्होंने 2024 लोक सभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक 10 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देगी और इतने ही लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री फिर आएंगे और अबकी बार धारा 370 , तालिबान – पाकिस्तान, जात – धर्म , मंदिर – मस्जिद के नाम पर वोट मांगेंगे।

डिप्टी सीएम ने भाजपा को संविधान व लोकतंत्र का विरोधी बताया. पहले रेल बजट सदन में अलग से पेश किया जाता था. अब तो सब कुछ बिक ही रहा है. निजीकरण के दौर में आरक्षण जाएगी. उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में आते हैं उनके यहां ईडी , सीबीआई चली जाती है और तो और ज्यादा बोलने पर सदस्यता चली जाती है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में खेला करने चले थे बिहार में खेला हो गया. सत्ता कब हाथ से निकल गयी पता ही नहीं चला।

सभा को बिहार सरकार के विधि मंत्री मो शमीम अहमद , केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा , जिला अध्यक्ष जदयू मंजू देवी, मेयर प्रीति कुमारी, कांग्रेस शैलेन्द्र शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया. राजद नेता बिनोद श्रीवास्तव ने मांग कर डाली की यह राजद का सीट है यहां लोक सभा में राजद का ही कैंडिडेट उतारा जाये. स्थानीय विधायक मनोज यादव ने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने में लगे हैं. जमुनिया में ही डेढ़ करोड़ के अस्पताल का निर्माण शुरू की जाने की जानकारी दी. इस दौराण शिक्षक नेता संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित कुछ लोगो ने उप मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *