गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लगे डिजनीलैंड मेला में हुए हा’दसे में एक घाय’ल की मौ’त हो गई है, जबकि दो घाय’लों की हालत स्थिर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि टावर झूला में अचानक से बिजली का करंट आने पर ये हा’दसा हुआ था. इस घ’टना से पूरे मेले में अफरा-तफरी मच गई थी. करंट की चपेट में आने से 3 लोग ज’ख्मी हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौ’त भी हो गई है. जिला प्रशासन ने अब इस हाद’से की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
मृ’त युवक की पहचान इरफान अली पुत्र- सरातल अली निवासी- थाना मांझा के धामापाकड़ गांव के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मेला प्रशासन और जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मेले में मानकों का ख्याल नहीं रखा गया. इस घ’टना के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. पी’ड़ित परिजनों की ओर से मेला प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासन से इसकी जांच कराने और सुरक्षा मानकों में अनदेखी पर कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, मेला संचालक का कहना है कि सेल्फी के चक्कर में ये हाद’सा हुआ है. उसने झूला में क’रंट दौड़ने की बात से इनकार किया है. उसका कहना है कि सेल्फी लेने के चक्कर में युवक झुले से गिरकर ज’ख्मी हुए हैं।
वहीं इस हा’दसे के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मेला संचालक को थाने भी बुलाया था. वहां उससे पूछताछ की गई. हालांकि, नगर थाना से बेल मिलने के बाद छोड़ दिया गया. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि घट’ना की जांच कराई जाएगी. झूले में करंट कैसे आया, इसकी जांच के लिए इंजीनियर को भेजा जाएगा।
Be First to Comment