Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में यात्री से छि’नतई: ट्रेन से छलांग लगाकर बद’माश के पीछे दौड़ा, गिरकर हुआ घा’यल

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक किनारे झपटा मार गि’रोह का आ’तंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिनों सदभावना एक्सप्रेस में यात्री के पर्स चोरी मामले का अभी पुलिस उद्भेदन में ही जुटी थी। लेकिन, इसी बीच चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीन कर एक बद’माश कूद कर भाग निकला। उसको पकड़ने के लिए यात्री ने पीछे से भी छलांग लगा दी। इसमें यात्री ट्रेन से गिर कर ज’ख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

प्रतिकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

ज’ख्मी यात्री आजाद खान छपरा भगवान बाजार का रहने वाला है। मुजफ्फरपुर में अपनी बहन से मिलने के लिए आ रहा था। सुबह वह अवध-असम एक्सप्रेस में चढ़ गया। स्लीपर में भीड़ देख एसी कोच में चढ़ गया। हाजीपुर में वह स्लीपर कोच में चला गया। बैठने की जगह नहीं मिलने पर खड़ा आ रहा था।

माड़ीपुर पुल के समीप 18 हजार का मोबाइल उसके जेब से छीन कर बदमाश कूद गया। उसको पकड़ने के लिए वह भी उसके पीछे चलती ट्रेन में कूदा। इस बीच वह भाग निकला। गिरने से उनका एक उंगली ज’ख्मी हो गया। उन्होंने जीआरपी में इसकी शिकायत की है। मामले में थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया की शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *