बगहा: मदनपुर वन क्षेत्र के लौकरिया थाना क्षेत्र के कांटी उपखंड स्थित रामपुर के मलाही टोला में रविवार की रात एक तेंदुए ने दो बकरियों का शिका’र किया और एक को ज’ख्मी कर दिया। गृह स्वामी की तत्परता से तेंदुए को घर के अंदर एक कमरे में कैद कर लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर तेंदुए को पकड़ा और जंगल में छोड़ा। इस दौरान पूरी रात गांव में अफरा-तफरी मची रही।
बताया जाता है कि रविवार की रात दस बजे मलाही टोला निवासी श्यामबदन यादव शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी कुत्ते की आवाज सुनाई दी, उसकी आवाज सुन कर वहां पहुंचे तो देखे एक तेंदुआ कुत्ते को मुंह में दबोच कर तेजी से आ रहा है। यह देख वह वहां से शोर मचाते हुए भागा, उसकी आवाज सुन तेंदुआ कुत्ते को छोड़ सामने उनके घर के एक कमरे में घुस गया, उसी कमरे में चार बकरियों को बांधा गया था।
तेंदुए को कमरे में जाने के बाद साहस का परिचय देते हुए गृह स्वामी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। शोर सुनकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घ’टना की जानकारी मदनपुर वन रेंज कार्यालय को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
वन प्रमंडल दो के डीएफओ नीरज नारायण ने बताया कि घर मे तेंदुए की घुसने की सूचना मिलने के बाद मदनपुर व गनौली वनक्षेत्र से वनपाल व वनरक्षी समेत अतिरिक्त वन विभाग की टीम को ट्रैंकुलाइजर गन, पिजरा, बॉयोलोजिस्ट व डाक्टरों की टीम के साथ मौके पर भेजा गया।
ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने कमरे में छिपे तेंदुए को दो बार ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश कर उसे सुरक्षित निकाला गया।
Be First to Comment