छपरा: बिहार में आज धूमधाम और उत्साह के साथ ईद मनाई जा रही है. इस पर्व पर बच्चों के साथ बड़े रोजेदारों में भी खुशियां झलक रही है. आज सभी मस्जिद और ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जा रही है।
मुस्लिम धर्म का सबसे पवित्र त्योहार रमजान के 29 दिनों तक रोजा रखने के बाद ही अल्लाह ताला का रोजेदारों को तोहफा रूप में चांद का दीदार होने के बाद आज ईद की नमाज अदा की जा रही है. कोरोना समय बीतने के बाद इस बार लोगों में काफी खुशी है. उनलोगों का कहना है कि इस तरह की भयंकर महामारी से निजात मिलने के बाद इस बार ईद का उत्साह दोगुना बढ़ गया है। शहर के साढ़ा स्थित ईदगाह के साथ ही खनुआ स्थित जामा मस्जिद, शिया मस्जिद और सुन्नी मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। रोजेदारों की यहीं मांग होती है कि अल्लाह ताला परिवार एवं समाज में सुख और समृद्धि बनी रहे।
Be First to Comment