Press "Enter" to skip to content

भोजपुर में फिर से आवारा कुत्तों का आ’तंक, कई लोगों को का’टकर किया घा’यल

आरा: बिहार में कुत्तों का आतं’क थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर राज्य के कुछ जिलों में आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिका’र बना रहे हैं। आरा में एक बार फिर आवारा कुत्ते के आतंक से लोग द’हशत में हैं। आरा के विभिन्न इलाकों में कुत्तों ने अबतक करीब 18 से अधिक लोगों को का’टकर ज’ख्मी कर चुके हैं। करीब दो महीने पहले भी आरा शहर में आवारा कुत्ते ने करीब 100 लोगों को का’टकर लहू’लुहान कर दिया था।

देश में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, तेलंगाना में आवारा कुत्ते के काटने से  बच्चे की मौत l The terror of dogs did not stop in the country a child died

दरअसल, आरा में एक बार फिर से कुत्ते के आ’तंक से लोगों में दहश’त में आ गए हैं। नगर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला, अहिरपुरवा और धरहरा इलाके में एक कुत्ते ने बूढ़े, बच्चे सहित करीब ढेड दर्जन से ज्यादा लोगों को काट कर घा’यल कर दिया है। सभी ज’ख्मी लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। लोगों का कहना है कि आरा शहर में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आवारा कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं लेकिन नगर निगम या जिला प्रशासन की तरफ के कोई ठोस उपाए नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि सबसे पहले बेगूसराय में कुत्तों के आ’तंक का मामला सामने आया था। बेगूसराय में कुत्तों के का’टने से कई लोगों की जान जाने के बाद सरकार के आदेश पर शू’टर्स की टीम पहुंची थी और कई आवारा कुत्तों को मा’र गिराया था। इसके बार करीब दो महीना पहले आरा शहर के विभिन्न इलाकों में एक पागल कुत्ते ने लोगों को अपना शि’कार बनाया था। विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर पागल कुत्ते ने करीब 100 से अधिक लोगों को का’ट खाया था, जिसके बाद लोगों ने पी’ट-पी’टकर कुत्ते को मा’र डाला था।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *