पटना: पटना के बिहटा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां महिला माइनिंग इंस्पेक्टर की बालू मा’फिया ने जमकर पि’टाई कर दी है। बालू ओवरलोडिंग की जांच के लिए महिला माइनिंग इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ बिहटा पहुंची थी। जब पूरी टीम ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक की जांच कर रही थी तभी बालू माफि’या ने उन पर ह’मला कर दिया।
बालू माफि’या ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। बीच सड़क से घसीटकर उन्हें ले गये और पुलिस टीम को खदेड़ दिया। हाथ में ला’ठी-डं’डे लेकर आए दर्जनों की संख्या में बालू मा’फिया को देख पुलिस टीम ने पहले मुकाबला किया लेकिन बालू माफि’या ने उन्हें खदेड़ दिया। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस टीम को वहां से भागना पड़ गया।
जिसके बाद लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर बालू माफिया के बीच फंस गयी। इस दौरान वे अपना बचाव करती दिखी लेकिन एक साथ कई लोग उन पर टूट पड़े। इस दौरान महिला माइनिंग इंस्पेक्टर बुरी तरह से घा’यल हो गयी। मामले में तीन एफआईआर दर्ज कराया गया है। वही इस मामले में 44 लोगों को गिर’फ्तार किया गया है। मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने महिला इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया फिर मामले की छानबीन शुरू की।
लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर की पि’टाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे माफिया और उनके गुर्गे महिला पर पथराव किया। फिर माइनिंग टीम की पिटाई की। इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर को पकड़ लिया और दूर तक घसीटते ले गये और पिटाई की। बालू माफिया के हमले में जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में छापेमारी तेज कर दी गयी है। बालू माफिया के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Be First to Comment