आरा: बिहार एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से आनेवाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में छा’पेमारी की. रविवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसे ही आरा जंक्शन पर पहुंची, वैसे ही एसटीएफ टीम ने ट्रेन के वातानुकूलित बी वन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान एसटीएफ ने दो हथि’यार त’स्करों को गिर’फ्तार किया. उनके पास से भारी मात्रा में हथि’यार और बुले’ट्स बरा’मद किए गए. यात्री बनकर ये त’स्कर एसी बोगी में सफर कर रहे थे. इनके आस-पास बैठे लोगों को इसकी भनक भी नहीं थी कि उनके ही पास मौ’त के सामान भरे पड़े हैं।
एसटीएफ ने त’स्करों के पास से 200 बुले’ट्स’, दो रेगुलर रिवा’ल्वर (बेबली स्कॉट), एक पिस्ट’ल और दो मोबाइल बरामद किये. एसटीएफ के अनुसार हथि’यार त’स्कर दिल्ली से हथि’यार लेकर आरा पहुंचा थे. हथि’यारों और का’रतूस को जिले के बिहिया में सप्लाई करना था. पुलिस के खुफिया ने सटीक जानकारी दी, उक्त सूचना पर पुलिस ने त’स्करों को गि’रफ्तार कर लिया।
गिर’फ्तार त’स्कर उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के मइल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी मोतीचंद के पुत्र हरेराम और रायबरेली जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बलराम सिंह के पुत्र सुमित सिंह बताये जाते हैं. पुलिस गि’रफ्तार हथि’यार त’स्करों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है.
बताया जाता है कि दोनों हथि’यार त’स्कर दिल्ली स्टेशन के आसपास कुछ लोगों ने हथि’यार डिलीवरी करने के लिए दिये थे,जिसकी डिलीवरी जिले के बिहिया में करनी थी. इस बात की भनक बिहार एसटीएफ टीम को लग गयी. इसके बाद एसटीएफ टीम ने रविवार को 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस एसी वन में छापेमारी कर दोनों को गिर’फ्तार कर लिया. एसटीएफ की टीम ने दोनों हथि’यार त’स्करों से पूछताछ करने के बाद हथि’यार देनेवाले और लेनेवाले की तलाश में जुट गयी है.
Be First to Comment