मुजफ्फरपुर: भवनहीन विद्यालयों के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। डीएम प्रणव कुमार ने शिक्षा की बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 25 अप्रैल तक सीओ से समन्वय बनाकर निर्धारित 10 डिसिमल जमीन का प्रस्ताव भेजे।गौरतलब है कि जिले में 216 प्राइमरी और मिडिल स्कूल अभी भवनहीन है। इसी प्रकार 127 पंचायतों में अभी भी भवनहीन हाई स्कूल के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। 75 डिसिमिल जमीन हाई स्कूल के लिए खोजना है। पाठ्य पुस्तकों का वितरण विभाग से सीधे स्कूल में वितरित किया जा रहा है। मई माह तक सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें मिल जायेगी। शिक्षकों को पॉजिटिव सोच के साथ पठन पाठन कराने का निदेश दिया गया। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी डीपीओ एमडीएम, एवं सभी बीईओ उपस्थित थे।
Be First to Comment