मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोच केयर सेंंटर के पास आ’ग लगने से संपति बर्बाद होने को रेलवे ने गलत ठहराया है. स्टेशन के पास में मौजूद कोच केयर सेंटर के आउटर में बिखरे पड़े सामानों के साथ ढेर पत्ते बिखरे पड़े थे. अचानक उसमें आ’ग लग गई. आरपीएफ और जीआरपी समेत अन्य रेलवे के कर्मचारी उक्त स्थल पर आनन-फानन में पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि झाड़ पतवार के अगलगी की घटना हुई है. इधर रेलवे पुलिस ने बताया कि किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सूचना मिलने ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद अ’ग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंचें और आ’ग पर काबू पा लिया. उनलोगों के मुताबिक मामला संदिग्ध लग रहा है. किसी राहगीर ने कुछ ज्वलनशील चीजें फेंक दी है. इसी कारण से इस जगह पर आ’ग लग गई. फिलहाल रेलवे को किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.
पूछताछ में स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि कोच केयर सेंटर का आउटर साइड है. जहां से स्टेशन की शुरुआत होती है. उस जगह से किसी प्रकार की कोई भी संपत्ति नहीं जली है. जो नुकसान हो जाए. यहां पर कई दिनों से पुराने जंगल भी मौजूद हैं. उन्हीं जंगलों में आ’ग लगी है. इससे रेलवे को किसी तरह की कोई क्ष’ति नहीं हुई है. स्टेशन के आसपास में किसी तरह की कोई भग’दड़ की बात भी नहीं है. इधर, अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
Be First to Comment