पटना: बिहार में अपरा’धियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।इसी कड़ी में अब एक मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है। जहां दो स्कूली बच्चों का बद’माशों ने अप’हरण कर लिया है। स्कूल छोड़ने वाले ड्राइवर ने ही बच्चों को अग’वा किया। दरअसल, बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने एक निजी स्कूल से अपह’रण किए गए भाई -बहन को पुलिस ने सकुशल ब’रामद कर लिया है। जहां पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को भी दी जिसके बाद परिजन थाना पहुंचकर अपने बच्चों से मुलाकात किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ऑटो ड्राइवर की पि’टाई कर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया और बच्चे बच गए। दोनों बच्चे भाई-बहन हैं। दोनों तीसरी क्लास में पढ़ते हैं।
बताया जा रहा है कि,दानापुर के दीघा के संत माइकल स्कूल से अपहरण किए दो बच्चो को टेंपू चालक अपने वाहन से बैठाकर घर ले जाने की बजाय दूसरी जगह ले जाने लगा। बच्चों ने जब पूछा तो उसने डराकर चुप करा दिया। तभी बिक्रम के बलियारी गांव के पास अभिषेक ने गुटखा लेने के लिए एक दुकान के पास ऑटो रोकी तो बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। उन्होंने ग्रामीणों को रो-रोकर बताया कि ऑटो वाले अंकल हमें घर नहीं कहीं और लेकर जा रहे हैं। इस पर ग्रामीणों ने चालक अभिषेक को पकड़कर पीटा। ग्रामीणों ने डायल 112 और बिक्रम थाने को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बच्चों को कब्जे में ले लिया।
इधर पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि बिक्रम थानाक्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने दो स्कूली बच्चे को बरामद किया है जो दानापुर के दीघा के संत माइकल स्कूल से टेंपू चालक लेके भागा था। फिलहाल इस मामले में टेंपो चालक को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। अपहरण का मामला है या कुछ और इसकी भी जांच पुलिस कर रही है साथ ही दोनों बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है।
Be First to Comment