Press "Enter" to skip to content

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली: गलत इंजेक्शन देने से कई मरीजों की हालत बिगड़ी, डॉक्टर और नर्स फरार

जहानाबाद: डिप्टी सीएम के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के चाहे लाख दावे कर लें लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बिहार का स्वास्थ्य महकमा अपने कारनामों के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां गलत इंजेक्शन देने के बाद एकसाथ कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। इसको लेकर लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि डॉक्टर और नर्स को अस्पताल की खिड़की से कूदकर भागना पड़ा। मामला जहानाबाद सदर अस्पताल का है।

Innocent death due to wrong injection - झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से मासूम की  मौत, हंगामा

दरअसल, सदर अस्पताल में भर्ती कई प्रसूता महिलाओं को डॉक्टर और नर्सों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गलत इंजेक्शन देने के कारण एक साथ कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एवं नर्स जान बचाने के लिए खिड़की के कूदकर भाग खड़े हुए।मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिलाओं को गलत इंजेक्शन दे दिया गया था। जिसके बाद सभी को बेचैनी और घबराहट होने लगी थी। भारी हंगामे के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर डी डी चौधरी प्रसूति वार्ड में पहुंचकर किसी तरह से मामले को शांत करवाया। अस्पताल अधीक्षक डी डी चौधरी ने बताया कि फिलहाल मरीजों की हालात सामान्य है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।

Share This Article
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *