सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अप’राध की योजना बना रहे 6 बद’माशों को गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से हथि’यारों का जखीरा बरा’मद किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 7 मासकेट, देसी क’ट्टा, 25 गो’ली समेत अन्य सामानों को बरामद किया है।
त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नम्बर 9 निवासी उपेन्द्र सरदार के फूस के बने बैठका में संयुक्त रूप से छा’पेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अप’राध की योजना बना रहे अपरा’धी बलवंत सरदार, शम्भू साह, सुशील कुमार, दिनेश राज उर्फ दानिश कुमार, गौतम कुमार एवं रोहित कुमार को गिर’फ्तार किया गया है। सभी को मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र से गि’रफ्तार किया गया है।
गि’रफ्तार अप’राधियों के पास से 315 बोर का 7 देसी मास्केट और एक देसी क’ट्टा समेत 8 अवैध हथि’यार, 315 बोर के 22 गोली, 12 बोर का 3 गो’ली, 6 मोबाइल फोन, 5460 रूपया कैश समेत तीन बाइक को जब्त किया गया है। गि’रफ्तार अभियुक्त शंभू साह, बलवंत सरदार और सुशील कुमार पर पूर्व में अलग-अलग थाना में मामले दर्ज हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य ब’दमाशों को गि’रफ्तार किया है।
Be First to Comment