Press "Enter" to skip to content

बिहार: अवध असम एक्सप्रेस से 70 लाख का हाथी दांत बरामद, किसी की गिर’फ्तारी नहीं

कटिहार: कटिहार जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने लावारिस हालत में हाथी दांत बरा’मद किया है। अवध असम एक्सप्रेस की जनरल बोगी से 70 लाख रुपये मूल्य के हाथी दांत बरा’मद किया गया। हालांकि इस दौरान किसी की गिर’फ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कटिहार में अवध आसाम एक्सप्रेस से हुई बरामदगी, जांच में जुटी पुलिस |  Recovery from Avadh Assam Express in Katihar, police engaged in  investigation - Dainik Bhaskar

अवध असम एक्सप्रेस के जनरल बोगी से लावारिस हालत में बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गयी। बैग को जब खोला गया तो उसमें रखे हाथी के दांत को देख पुलिस भी हैरान रह गयी। बैग में कई टुकड़ों में हाथी दांत रखा हुआ था। रेल पुलिस ने जब जनरल बोगी की तलाशी के लिए पहुंची तो बैग के पास कोई नहीं था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह बैग कहां से आया था और इसे कहां डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था।

Share This Article
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *