सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बिजली के तार में शॉ’र्ट सर्किट होने से एक घर में भीषण आ’ग लग गई। इस घट’ना में परिवार के इकलौते मासूम बेटा की जा’न चली गई। घ’टना मंगलवार दोपहर के वक्त जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली प्रथम पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित जयनगर गांव की है. जहां एक फूस के घर में अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आ’ग लग गई. जिसकी वजह से घर में सो रहा मासूम बच्चे की मौ’त हो गई. और इस हा’दसे में एक बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार घर के सभी सदस्य घर से बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी बीच बिजली के शॉ’र्ट सर्किट से अचानक झोपड़ी ज’लने लगी. आ’ग लगता देख परिजन और आसपास के लोग भी दौड़ते हुए पहुंचे. लेकिन जबतक लोग कुछ कर पाते तबतक सबकुछ ज’लकर रा’ख हो गया. हालांकि, विकराल आ’ग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक लोग आ’ग पर काबू पाते, घर में रखा अनाज और कपड़े समेत सभी सामान ज’ल कर राख हो गया।
घर के मालिक अमृत सिंह की तीन बेटियां हैं और एक ही बेटा था. उसकी इस अ’गलगी में मौ’त हो गई. अमृत सिंह मजदूरी करते हैं. ग्रमीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय रीगा थाना प्रभारी और फायर बिग्रेड की टीम दी. जिसके बाद सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और जैसे तैसे कर आग पर काबू पाया।
Be First to Comment