छपरा: बिहार में श’राब त’स्करों की द’बंगई बढ़ती ही जा रही है. आरा के बाद छपरा में भी उत्पाद पुलिस की टीम पर हम’ला हुआ है. मशरक प्रखंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर बहरौली के शेखपुरा गांव से श’राब धं’धेबाजों को पकड़ छपरा जा रही उत्पाद विभाग की टीम पर धं’धेबाजों के सहयोगियों ने हम’ला बोल दिया।
हालांकि घट’ना में उत्पाद विभाग की टीम गि’रफ्तार श’राब धं’धेबाजों को लेकर निकलने में सफल रहीं. लेकिन जवान श’राब धं’धेबाजों की चुंगल में फस गया और उसकी जम’कर पि’टाई हो गई. घट’ना सोमवार की शाम घटी है. घट’ना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज के दौरान उत्पाद विभाग के घा’यल जवान राजीव कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम मशरक थाना क्षेत्र बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में छापेमारी में गयी थी. वह उत्पाद विभाग की टीम ने ड्यूटी पर हैं वही पर दो शख्स श’राब के मामले में हिरासत में लिए गए. तभी वहां महिलाओं के झुंड ने हमला किया पर टीम वहां से हिरासत में लिए गए दोनों के साथ छपरा के लिए निकल पड़ी. उसी दौरान रास्ते में महाराणा प्रताप चौंक पर पीछे से आधा दर्जन बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने एकाएक बाइक उनकी वाहन के आगे लाकर रोक दिया. जैसे ही वे उतर बाइक के पास पहुंचे तो अचानक उन लोगों के द्वारा हम’ला कर दिया गया।
घा’यल पुलिसकर्मी ने बताया कि वह हम’ला करने वालों को रोकने लगा तब तक टीम किसी तरफ हिरासत में लिए दोनों शख्स को लेकर आगे बढ़ गई. वही मौके पर महाराणा प्रताप चौंक पर गश्ती के निकलें अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने दल बल की मदद से उसकी जान बचाई. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसको सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घा’यल जवान ने बताया कि लोहे के रड से भी उस पर हमला किया गया. हालांकि घटना के बारे में स्थानीय मशरक थाना पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है.
Be First to Comment