कैमूर: कैमूर में ट्रक ड्राइवरों से लू’टपाट करने वाले 5 बदमा’शों को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार सभी अपरा’धियों की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। इनके पास से पुलिस ने लू’ट की मोबाइल, कैश और हथि’यार बरामद किए हैं। सभी कैमूर के ही रहने वाले हैं और एनएच पर ट्रक ड्राइवरों को अपना शि’कार बनाते थे। गि’रफ्तार बद’माशों ने कुदरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लू’ट की कई घट’नाओं को अंजाम दिया था।मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव रेलवे ओवरब्रिज के पास एनएच 2 से 20 मार्च को एक ट्रक चालक से 52 हजार और मोबाइल की लू’ट हुई थी, तो वहीं 23 मार्च को उसी जगह पर उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक से 15 हजार रुपए के साथ मोबाइल की लू”ट हो गई थी। आज पुलिस ने शक के आधार पर एक बद’माश को गिर’फ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर अन्य बद’माशों की गि’रफ्तारी हुई।
गिर’फ्तार अपरा’धियों में कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव निवासी मोहित कुमार, आलोक राम, अरुण कुमार, शैलेश राम और कुढनी थाना क्षेत्र के करमहरी के आजाद राम को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया। इन सभी के पास से पुलिस ने 21 हजार रुपए कैश, एक पि’स्टल और एक क’ट्टा और दो मोबाइल को ज’ब्त किया है। फिलहाल पुलिस गिर’फ्तार अपरा’धियों का आपरा’धिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है और गि’रोह के अन्य सदस्यों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
Be First to Comment