बिहार: छपरा के टाउन थाने से राय’फल गायब होने का मामला सामने आया है। घट’ना उस वक्त की है जब होमगार्ड बैरक में तीन जवान सो रहे थे। इसी दौरान राय’फल गायब हो गई। जिसका पता तब चला जब एक जवान की नींद खुली तो देखा कि एक राय’फल गायब है। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी है। वहीं अब इस मामले में अगर जवान दो’षी पाए जाते हैं, तो उनकर ‘स’ख्त कार्रवाई होगी।
घट’ना उस वक्त की है जब होमगार्ड बैरक में 3 जवान सोए हुए थे तभी जब एक जवान की नींद खुली तो देखा कि राइ’फल नहीं है। इस मामले में एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि अभी मिसिंग का मामला है । एक-एक बिंदु पर जांच चल रही है।अगर जवान दो’षी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर टाउन थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। सभी जवानों की राइफल की जांच भी चल रही है।
बैरक में सोए थे तीन जवान
आपको बता दें कि होमगार्ड जवान मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। 4 जवानों में 1 जवान छुट्टी पर था और तीन ही जवान बैरक में थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 11 बजे तक रा’इफल बैरक में थी लेकिन सुबह में राइ’फल जहां रखी गयी थी उस स्थान पर नहीं थी। तीनों जवानों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।
Be First to Comment