सहरसा: बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ बद’माशों का तां’डव जारी है तो वहीं दूसरी तरफ आपसी विवा’द में खू’न’ बहाने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां रास्ते के वि’वाद को लेकर दो पक्षों के बीच खू’नी सं’घर्ष हुआ है। इस घ’टना में करीब 6 लोग घा’यल हो गए हैं। घा’यलों में दो की हालत गं’भीर बनी हुई है। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घट’ना सदर थाना क्षेत्र के कहरा स्थित वार्ड संख्या 10 की है।
बताया जा रहा है कि कहरा वार्ड संख्या 10 में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से वि’वाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पंकज राय के उसके पड़ोसी सुरेश साह, महिंद्र साह, संजय साह, रंजय साह, आशुतोष साह, विजय साह, अवधेश साह से लंबे दिनों से विवा’द चल रहा था। रास्ते के विवा’द को लेकर पंकज राय और उनके परिजनों के साथ मा’रपीट और गाली गलौज की जाती थी। पी’ड़ित परिवार ने पुलिस से भी सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की तरफ से ठोस पहल नहीं होने पर पंकज राय और उनके परिजन जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में पहुंच कर अनशन शुरू कर दिया था। पांच दिनों तक अनशन पर परिवार के लोग बैठे रहे थे।मामले को तूल पकड़ता देख सदर एसडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और अनशन को खत्म कराया। प्रशासन के द्वारा 22 मार्च का समय निर्धारित कर फैसला किए जाने की बात कही गयी थी। इस बीच हथि’यारों से लैस विरो’धी पक्ष के लोगों ने पंकज राय को घेर लिया और मार’पीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे पंकज राय के परिजनों पर भी आरो’पियों ने हम’ला बोल दिया। इस घ’टना में पंकज राय समेत 6 लोग बुरी तरह से घा’यल हो गए। वा’रदात को अंजाम देने के बाद सभी आ’रोपी मौके से फरार हो गए घा’यलों में पंकज राय और रमण महतो की हालत गं’भीर बनी हुई है। उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घा’यलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद वा’रदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
Be First to Comment