Press "Enter" to skip to content

हैवा’नियतः युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 10 हजार ठ’गा, अग’वा कर…; सड़क किनारे मिली ला’श

बिहार के भभुआ में एक युवती अग’वा कर ह’त्या कर दी गई। बदमा’श ने पहले उसे नौकरी दिलाने के जाल में फं’साकर 10 हजार ठ’ग लिया। उसके बाद किड’नैपिंग करके उसकी जा’न ले ली।  लड़की की ला’श सड़क किनारे मिली है। स्नातक पास छात्रा का का श’व ऐसे मिलने से कई आशंकाएं जताई जा रही हैं।  जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के पानापुर गांव की युवती की ह’त्या कर बद’माशों ने उसके श’व को सोनहन थाना क्षेत्र के पियां बलुआ बधार स्थित सड़क के चाट में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को वहां से उसके श’व को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। श’व बरामदगी के बाद युवती की शिनाख्त नहीं हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर पोस्ट करने के बाद सदर अस्पताल में उसके परिजन पहुंच गए।

हैवानियतः युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 10 हजार ठगा, अगवा करके ...; सड़क किनारे लाश मिली तो मचा हड़कंप

मृ’तका 25 वर्षीया रूबी कुमारी पानापुर के सुरेंद्र प्रजापति की बेटी थी। वह स्नातक पास कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मृ’तका के पिता ने बेटी की ह’त्या का आ’रोपी कुदरा थाना क्षेत्र के देवकली निवासी उमेश तिवारी पर लगाया है। उसने बताया कि उसकी बेटी शुक्रवार की दोपहर गांव के मजार पर पूजा करने गई थी। उमेश ने अपह’रण कर उसकी ह’त्या कर दी। उसने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर उमेश ने 10 हजार रुपया भी लिया था। पिता ने पिछले माह उमेश को कहा था कि वह उसकी बेटी को बहलाए-फुसलाए नहीं। लेकिन, वह नहीं माना और घट’ना को अंजाम दे दिया। मृ’तका के चार बहन व दो भाई हैं। उधर, घटना की सूचना पर भीम आर्मी व बसपा के नेता सदर अस्पताल पहुंचे। वह आरोपी को गिर’फ्तार करने पर ही श’व का पोस्टमार्टम कराने देने की बात कह रहे हैं।इससे पहले पटना में एक शिक्षक के बेटे को 40 लाख फिरौ’ती के लिए अग’वा कर लिया गया। पुलिस उसे अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक डॉक्टर के बेटे को बदमा’शों ने उठा लिया। हालांकि, पुलिस ने उसे आरा से बरामद कर लिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *