Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी में अनियंत्रित बस गड्ढे में पल’टी, दो दर्जन यात्री हुए घा’यल

सीतामढ़ी: तेज़ रफ़्तार बस के गड्ढे में पलट जाने से बस में सवार दो दर्जन यात्री घा’यल हो गए। घाय’लों में एक दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं। घा’यलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। करीब दस लोगों को पीएचसी चोरौत से सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया है। बता दें कि मधुबनी ज़िला के साहरघाट से पुपरी आ रही बस चोरौत प्रखण्ड के मुसहरी टोल के नज़दीक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें महिला सहित दो दर्जन लोग घा’यल हो गए। 9 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया है।

Road Accident In Sitamarhi: सीतामढ़ी में बस का टायर फटा, पलटने से दर्जनों  यात्री घायल, bus overturned in sitamarhi many injured

मिली जानकारी के मुताबिक, घाय’लों में अनिता देवी,अमृति देवी,अहमद राईन,अनिता देवी,राजदेव चौधरी,पूजा देवी ,राजो देवी,सोमन महतो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया है।जबकि कामेश्वर चौधरी,छाया जायसवाल,रंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी,कल्पना कुमारी,बिनोद पंडित सहित अन्य का इलाज़ पी एच सी चोरौत व चोरौत के स्थानीय निजी क्लिनिक में भी चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कन्हैया बस सर्विस की BR06 – PB0577 बस साहर घाट से पुपरी के लिए चोरौत के रास्ते आ रही थी।इसी दरम्यान चोरौत प्रखण्ड के मुसहरी टोल के नज़दीक़ बस अनियंत्रित हो कर गड्ढे में पलट गई। बस में सवार बिनोद पंडित अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घ’टना की जानकारी मिलते ही चोरौत थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घट’नास्थल पहुंचे जिसके बाद घा’यलों को बस से निकाल अस्पताल भेजा गया। घ’टना के बाद बस का चालक फरार हो गया। फिलहाल सभी घा’यलों का इलाज़ अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *