Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी वाले बिहार में दा’रू के लिए रुपये नहीं देने पर मां की ह’त्या, बेटे ने चा’कू गो’दकर मा’र डाला

मोतिहारी:  मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के दीपही साव टोली में श’राब पीने के लिए रुपये नहीं देने से नाराज बेटे ने चा’कू गो’दकर अपनी मां की ह’त्या कर दी। घट’ना शनिवार की है। आक्रो’शित ग्रामीणों ने ह’त्यारोपित पुत्र को पकड़ कर पि’टाई कर दी। इसके बाद खंभे से बांध दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

Son killed mother stabbed her to death when mother did not give money to  drink alcohol in liquor ban bihar - शराबबंदी वाले बिहार में दारू पीने के लिए  मां ने नहीं

आरो’पित विजय बैठा ग्रामीण हरिहर बैठा का इकलौता पुत्र है। पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में श’राब पीकर डांस करने के लिए वह अपनी मां रामकली देवी से रुपये की मांग कर रहा था। मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इस पर पुत्र ने मां के पीठ, पेट, गर्दन व सिर में कई जगह चा’कू से ह’मला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौ’त हो गई है।  ढाका से पहुंची पुलिस टीम ने मामले को नियंत्रित किया। उसके बाद चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरो’पित पुत्र विजय बैठा को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।इस घ’टना के बाद से शादी का उमंग गम में बदल गया। ह’त्यारे पुत्र की करतूतों से परिजन वर्षों से परेशान थे। उसकी पत्नी मधु देवी अपने चार बच्चों के साथ मायके में रहती है। जबकि एक बेटी सिमरन दादा दादी के साथ रहती है। जिसके सिर अब दादी की छाया भी मिट गई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *