Press "Enter" to skip to content

बिहार : लड़की देखने जा रहे थे बाप- बेटा, सड़क हाद’से में हुई मौ’त

बक्सर:  बिहार में तेज रफ़्तार के कारण होने वाली मौ’त का आकड़ा काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच अब एक मामला बिहार के बक्सर से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हा’दसे में दो लोगों की मौ’त हो गई है। यह दोनों पिता – पुत्र बताए जा रहे हैं।

PAT एग्जाम देकर पिता के साथ लौट रही थी बेटी, तभी ट्रक ने मारी टक्कर | balod  news, father and daughter died in road accident, chhattisgarh accident news  - Dainik Bhaskar

मिली जानकरी के अनुसार, बिहार के बक्सर में बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोग हा’दसे का शिकार हो गए। इस सड़क दुर्घ’टना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक को मामूली चो’ट आई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार ट’क्कर मा’र दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। स्थानीय लोगों ने तीनों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां दो लोगों की मौ’त हो गई।

बताया जा रहा है कि, कैमूर जिले के बघनी गांव रहने वाले उदय नारायण 40 वर्ष, बबन पाल 60 वर्ष और बबन पाल के पुत्र हरिनारायण पाल उर्फ बुच्चा 24 वर्ष बाइक पर सवार होकर बक्सर जा रहे थे। जहां बबन पाल के दूसरे पुत्र के लिए लड़की देखनी थी। लेकिन लड़की के घर पहुंचने से पहले ही सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए।

इधर, बताया जा रहा है कि, बुच्चा सड़क पर गिरकर तड़प रहा था। तभी सभी घाय’लों को ग्रामीणों की मदद से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हरिनारायण पाल उर्फ बुच्चा पाल की मौ’त हो गई, घटना के बाद मृ’तक के घर में मातम का माहैल बन गया है। वहीं देर रात बबन पाल की भी मौ’त हो गई। उन्हें परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी सांसे रूक गईं. घटना के बाद मृतक के घर में मातम का माहैल बन गया है। मृतक बुच्चा पाल की शादी भी इसी वर्ष मई माह में होनी थी।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *